बिहार के बांका में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत, जानिए पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: March 20, 2021 04:59 PM2021-03-20T16:59:11+5:302021-03-20T21:10:54+5:30

चने के खेत में चोरी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने एक युवक की रात के अंधेरे में बेरहमी से पिटाई कर दी. बाद में पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहा उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Bihar Banka Mob lynching incident youth beaten gets died during treatment in hospital | बिहार के बांका में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत, जानिए पूरा मामला

बांका में मॉब लिंचिंग, युवक की इलाज के दौरान मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र में भीड़ द्वारा युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामलाचने के खेत में चोरी का आरोप लगाते हुए भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में हुई मौतयुवक रात में अपने ही खेत पर रखवाली के लिए अकेले गया था, पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया

पटना: बिहार के बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर व पलियार गांव में मॉब लिचिंग का मामला सामने आया है. यहां चने की फसल उखाड़ने का आरोप लगाते हुए देर रात युवक को भीड़ ने बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया. युवक खेत की रखवाली कर रहा था. 

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट लाया. उसे बाद में बांका रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार सिंह मोहनपुर और पलियार गांव के बीच अपने खेत में लगी फसल की देखभाल के लिए गया हुआ था. इसी दौरान वहां पर कुछ दूरी पर ही शंभू राउत अपने चने लगे खेत की रखवाली कर रहा था. 

कुछ देर बाद वहां अचानक भीड़ इकट्ठा हो गई और संतोष कुमार सिंह पर चना चोरी का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया. भीड़ के बीच में फंसा युवक संतोष अपनी जान की दुहाई देने लगा और हाथ जोडकर अपनी जान बख्श देने की प्रार्थना करता रहा.

हालांकि भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने युवक को बंधक बना लिया और देर रात फिर एक बार उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिसका वीडियो भी क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में भीड में शामिल कुछ लोग डंडे से युवक की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. इसी दौरान घटना की जानकारी संतोष कुमार सिंह के परिवार वालों को मिली. डरते-डरते लोग खेत पर पहुंचे जहां पर संतोष की पत्नी कंचन देवी ने अपने पति को बेसुध अवस्था में देखा और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी संतोष कुमार को अपने साथ लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंची. आनन-फानन में चिकित्सकों ने जख्मी युवक का इलाज आरंभ किया, लेकिन हालात को भांपते हुए उसे बांका ले जाने की सलाह दी. 

पुलिस घायल युवक को बांका ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक की पत्नी कंचन देवी ने पति की हत्या के मामले में मोहनपुर गांव के मुख्य आरोपित शंभू रजक, मनमोहन राउत, लोचन राउत, रोहित राउत, राम गोपाल राउत के अलावा कुरथियाटीकर गांव के अशोक साह एवं विनोद साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. 

पुलिस इस बीच आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने बताया है कि मामले में मुख्य आरोपी शंभू रजक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.

Web Title: Bihar Banka Mob lynching incident youth beaten gets died during treatment in hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे