बिहार के अरवल में हर्ष फायरिंग ने ली जान, दुल्हन की भाभी की मौत, परिजनों ने शव किया गायब

By एस पी सिन्हा | Updated: February 16, 2022 15:42 IST2022-02-16T15:42:49+5:302022-02-16T15:42:49+5:30

बिहार के अरवल में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. मृतक महिला दुल्हन की भाभी थी. मौत के बाद आननफानन में शादी कराई गई और परिवार वाले फरार हो गए.

Bihar Arwal firing in marriage bride's sister in law dies, police starts investigation | बिहार के अरवल में हर्ष फायरिंग ने ली जान, दुल्हन की भाभी की मौत, परिजनों ने शव किया गायब

अरवल में हर्ष फायरिंग ने ली जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार के अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र स्थित कलेर गांव की घटना।जयमाला के दौरान चली गोली दुल्हन की भाभी के सिर में लग गई, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत।

अरवल: बिहार में शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग की लगातार घटनाएं जारी हैं. कई लोगों की इससे मौत भी हो जाती है. बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र स्थित कलेर गांव में आयोजित एक शादी समारोह का जिसमें दुल्हन की भाभी हर्ष फायरिंग की शिकार हो गई. इससे उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि जयमाला के दौरान चली गोली दुल्हन की भाभी के सिर में लग गई. इलाज के दौरान भाभी ने दम तोड़ दिया तो शादी का माहौल मातम में बदल गया. रस्मों और रिवाजों को भूल आनन फानन में शादी संपन्न कर घर वाले फरार हो गए. परिजनों ने मृतका के शव को भी गायब कर दिया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. 

जयमाला के दौरान एक रिश्तेदार ने की फायरिंग

जानकारों के अनुसार कलेर गांव में कमलेश चौधरी के घर बेटी की बारात आई थी और जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था. जैसे ही वर-वधू ने एक दूसरे के गले में माला डाला, मौके पर मौजूद एक रिश्तेदार ने गोली चला दी. गोली दुल्हन की भाभी सावित्री देवी के सिर में जा लगी. आनन-फानन में सावित्री देवी को इलाज के लिए कलेर पीएचसी में भर्ती कराया गया. 

सावित्री की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सावित्री देवी की मौत की खबर मिलते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में शादी संपन्न कराने के बाद रात को करीब एक बजे लड़की की विदाई भी कर दी गई. 

घर वाले घर छोड़कर भागे, सभी परिजन गायब

विदाई के बाद सभी घर वाले गांव छोड़कर फरार हो गए. वहीं सावित्री देवी की मौत के बाद परिजन उसका शव लेकर फरार हो गये.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और सावित्री देवी के शव की तलाश शुरू कर दी है. पूरे मामले पर एसपी राजीव रंजन ने कहा कि फिलहाल फायरिंग की सूचना नहीं मिली है, लेकिन एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. फिलहाल शव की बरामदगी नहीं हो सकी है. 

इस संबंध में परिजनों द्वारा कलेर थाने में केस दर्ज नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Web Title: Bihar Arwal firing in marriage bride's sister in law dies, police starts investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे