बिहारः चाइनीज मांझा वाली पतंग की डोर से कटा छुट्टी पर आए फौजी का गला, अस्पताल में भर्ती

By एस पी सिन्हा | Published: December 28, 2018 05:25 AM2018-12-28T05:25:14+5:302018-12-28T05:25:14+5:30

अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घायल फौजी को 15 स्टिच लगे हैं और उसके बायें हाथ के दो उंगली हड्डी तक कट गई है. हालांकि, घायल की स्थिति खतरे से बाहर है. 

Bihar: Army men injured due to chinese thread kite | बिहारः चाइनीज मांझा वाली पतंग की डोर से कटा छुट्टी पर आए फौजी का गला, अस्पताल में भर्ती

बिहारः चाइनीज मांझा वाली पतंग की डोर से कटा छुट्टी पर आए फौजी का गला, अस्पताल में भर्ती

चाइनीज मांझा वाली पतंग की डोर से एक फौजी का गला बुधवार को कट गया. घायल फौजी को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अब फौजी खतरे से बाहर बताया जाता है. दरअसल, पतंग उड़ाने, पेच लड़ाने और जीतने की होड़ में लोग चाइनीज मांझा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. 

गया जिले के मुफिस्सल थाने के भदेजी के रहनेवाला घायल फौजी शशि ने बताया कि पुणो में वह फौज में तैनात है. नौ दिसंबर को वह घर आया था. पांच जनवरी को उसे वापस नौकरी पर लौटना था. इससे पहले वह ड्रेस का ऑर्डर देने बाइक से गया स्थित एटी गेट गया था. वहां से लगभग दो बजे लौट रहा था तो बाइपास स्थित हनुमान मंदिर के पास गले में कुछ फंसा हुआ महसूस हुआ.

बाइक पर सवार होने के कारण तुरंत नहीं रुक सका. कुछ दूर चलने पर गले के ऊपर फंसी चीज को निकालने के लिए बायें हाथ का इस्तेमाल किया. इससे गला और बायें हाथ की दो उंगलियां भी कट गई. फौजी का इलाज बाइपास स्थित बुद्धा बिहार अस्पताल में कराया जा रहा है. 

अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घायल फौजी को 15 स्टिच लगे हैं और उसके बायें हाथ के दो उंगली हड्डी तक कट गई है. हालांकि, घायल की स्थिति खतरे से बाहर है. 

Web Title: Bihar: Army men injured due to chinese thread kite

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे