लिव-इन पार्टनर ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, 2 दिनों तक लाश के साथ रहा; बॉस से अफेयर के शक में प्रेमी कातिल

By अंजली चौहान | Updated: July 1, 2025 14:31 IST2025-07-01T14:31:23+5:302025-07-01T14:31:49+5:30

Bhopal Murder: रितिका सेन नाम की महिला की उसके प्रेमी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। 32 वर्षीय आरोपी दो दिनों तक लाश के साथ घर पर रहा

bhopal Live-in partner killed girlfriend suspecting her of affair with boss stayed with corpse for 2 days | लिव-इन पार्टनर ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, 2 दिनों तक लाश के साथ रहा; बॉस से अफेयर के शक में प्रेमी कातिल

लिव-इन पार्टनर ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, 2 दिनों तक लाश के साथ रहा; बॉस से अफेयर के शक में प्रेमी कातिल

Bhopal Murder: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक प्यार भरी कहानी का दर्दनाक अंत हुआ है। जहां प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि भोपाल में 27 जून को हुई वारदात में लिव इन पार्टनर ने अपने पार्टनर का गला घोंट कर हत्या कर दी। बजरिया पुलिस स्टेशन की एसएचओ शिल्पा कौरव ने कहा कि पीड़िता की पहचान रितिका सेन के रूप में हुई है, जो आरोपी सचिन राजपूत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। वह एक कामकाजी पेशेवर थी और कपल किराए के मकान में रह रहे थे।

सचिन राजपूत बेरोजगार था और उसे अपनी गर्लफ्रेंड रितिका सेन पर शक था कि उसका अपने बॉस के साथ संबंध है। शुक्रवार की रात को दंपति के बीच काफी बहस हुई और गुस्से में सचिन ने रितिका का गला घोंट दिया और उसके शव को एक बोरे में डाल दिया। रितिका के शव को बोरे में लपेटने के बाद सचिन ने कथित तौर पर उसे बिस्तर पर रख दिया और पूरे दो दिनों तक शव के साथ रहा। 

अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या के दो दिन बाद सचिन अपने दोस्त से मिला और उसके साथ शराब पी। सचिन ने हत्या की बात कबूल की, लेकिन उसके दोस्त ने पहले तो उस पर यकीन नहीं किया क्योंकि वह नशे में था।

हालांकि, जब अगली सुबह आरोपी ने वही कबूलनामा दोहराया, तो उसके दोस्त ने आखिरकार उसी शाम पुलिस को इसकी सूचना दी।

इसके बाद, पुलिस उस अपार्टमेंट में पहुंची, जहां सचिन और रितिका किराए पर रह रहे थे, और पीड़िता का शव बरामद किया, जो सड़ रहा था और अभी भी चादर में लिपटा हुआ था और बिस्तर पर रखा हुआ था।

बता दें कि हाल के दिनों में, लोगों द्वारा अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के कई मामले सामने आए हैं। देश के कई हिस्सों से ऐसी खबरें सामने आ चुकी है। 

Web Title: bhopal Live-in partner killed girlfriend suspecting her of affair with boss stayed with corpse for 2 days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे