Bhadohi Crime News: चार दिन पहले पति और पत्नी में झगड़ा, गुस्सा कर बड़ी बहन के घर गई, पति मनाने गया और गुस्से में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की और फिर आत्महत्या की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2024 18:02 IST2024-03-02T18:01:50+5:302024-03-02T18:02:46+5:30
Bhadohi Crime News: अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच शनिवार सुबह फिर से विवाद हुआ और राजेश ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

सांकेतिक फोटो
Bhadohi Crime News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दंपति जिले के कोइरौना थाना इलाके के एक गांव में अपनी रिश्तेदारी में आया था। ज्ञानपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रभात राय ने बताया कि प्रयागराज जिले के मांडा निवासी राजेश निषाद (31) का विवाह शन्नो निषाद (28) से करीब आठ वर्ष पहले हुआ था लेकिन कोई संतान न होने की वजह से अक्सर दोनों के बीच विवाद रहता था।
उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर चार दिन पहले दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ और शन्नो कोइरौना थाना के दस्युपुर डीघ गांव में अपनी बड़ी बहन सुधा निषाद के घर चली गयी, जहां शुक्रवार देर शाम राजेश भी पंहुच गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच शनिवार सुबह फिर से विवाद हुआ और राजेश ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
वहीं आरोपी राजेश ने उसी दौरान आत्महत्या कर ली। राय ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना में प्रयुक्त धारदार को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।