ठळक मुद्देVIDEO: कार के शीशे पर मुक्कों की बारिश, ऑटो वाले की दबंगई, पुलिस ने सिखाया सबक
Bengaluru Auto Driver Viral Video:बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राईवर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें ऑटो ड्राईवर एक कार के शीशे पर मुक्के मारता नजर आ रहा है। कार का ड्राईवर जल्दी से कार को वहां से दौड़ा देता है। पुलिस ने ऑटो ड्राईवर पर कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया है एक्शन लिया। वीडियो में ऑटो ड्राईवर किसी साउथ फिल्म की तरह गुस्से में लाल होकर कार में बैठे लोगों पर टूट पड़ता और सब डर जाते हैं अगले ही पल 'फ्यू मोमेंट्स लेटर' के बाद पुलिस वालों के बीच जमीन पर बैठा नजर आता है।