लाइव न्यूज़ :

सड़क हादसे में 4 सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच, ट्रक ने मारी कार में टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2022 17:02 IST

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को हुए इस हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है और सभी सॉफ्टवेयर(कंप्यूटर) इंजीनियर थे।

Open in App
ठळक मुद्देतेज रफ्तार ट्रक ने इनकी कार को टक्कर मार दी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।ट्रक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण दो कार और चार कंटेनर वाहन भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गए।दो कारों में सवार छह अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बेंगलुरुःकर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की एनआईसीई रोड पर कई वाहनों के सिलसिलेवार तरीके से आपस में टकराने की वजह से हुए हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

 

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को हुए इस हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है और सभी सॉफ्टवेयर(कंप्यूटर) इंजीनियर थे। ये लोग केरल की पंजीकरण संख्या वाली एक कार में सवार थे। तमिलनाडु से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी कार को टक्कर मार दी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

ट्रक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण दो कार और चार कंटेनर वाहन भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में कार में सवार दो महिलाओं समेत सभी चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि अन्य दो कारों में सवार छह अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फतेहपुर में डीसीएम से कुचलकर तीन लोगों की मौत

 उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज राजमार्ग पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार डीसीएम ने चार लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। खागा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) गयादत्त मिश्रा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे कानपुर-प्रयागराज राजमार्ग पर महिचा मंदिर पुलिस चौकी के समीप पिकअप जीप में खराबी आने के बाद मैकेनिक (मिस्त्री) धर्मेंद्र उर्फ भूरा (25) अपने तीन साथियों सोनू (23), बब्बू (27) और पिंटू (24) के साथ उसकी मरम्मत कर रहा था।

इसी दौरान पीछे से आयी एक तेज रफ्तार डीसीएम (सामान ढोने वाली गाड़ी) ने पिकअप जीप में टक्कर मारने के बाद सभी को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में मैकेनिक धर्मेंद्र उर्फ भूरा, बब्बू और पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और घायल सोनू को उपचार के लिए कानपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि डीसीएम गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि फेस-2 थाना क्षेत्र के विशेष निर्यात जोन के पास बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में प्रकाश थापा (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया।

उन्होंने बताया कि कैंटर चालक रुस्तम की इस दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाला पांच वर्षीय बच्चा चार दिन पहले अपने घर पर खेलते समय छत से गिर गया था। गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे नोएडा के प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उपचार के दौरान शनिवार तड़के उसकी मौत हो गई। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीसड़क दुर्घटनाकर्नाटकTamil Nadu
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत