Bengal Teachers Recruitment Scam: पूर्वमंत्री पार्थ चटर्जी और सहयोगी अर्पिता पर नकेल, 46.22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क, 35 बैंक खातों को किया फ्रीज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 19, 2022 15:33 IST2022-09-19T15:32:29+5:302022-09-19T15:33:23+5:30
Bengal Teachers Recruitment Scam: संपत्तियों में एक फार्महाउस, कई फ्लैट और कोलकाता में 40.33 करोड़ रुपये की जमीन समेत 40 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इसके अलावा 35 बैंक खातों में जमा 7.89 करोड़ रुपये की धनराशि भी कुर्क की गयी है।

पूर्व मंत्री चटर्जी और उनकी ‘‘करीबी सहायक’’ को ईडी ने जुलाई में गिरफ्तार किया था।
नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती ‘घोटाले’ में धन शोधन की जांच के सिलसिले में पूर्वमंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी कथित सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की 46.22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की।
ED attaches Rs 48 cr worth assets "beneficially owned" by ex-minister Partha Chatterjee, aide in Bengal teachers recruitment 'scam'
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2022
संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गयी संपत्तियों में एक फार्महाउस, कई फ्लैट और कोलकाता में 40.33 करोड़ रुपये की जमीन समेत 40 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इसके अलावा 35 बैंक खातों में जमा 7.89 करोड़ रुपये की धनराशि भी कुर्क की गयी है। उसने कहा, ‘‘ऐसा पाया गया है कि कुर्क की गयी संपत्तियों से पार्थ चटर्जी तथा अर्पिता मुखर्जी को लाभ मिला।’’
एजेंसी के अनुसार, कुर्क की गयी कई संपत्तियां मुखौटा कंपनियों तथा चटर्जी के लिए काम कर रहे लोगों के नाम पर दर्ज पायी गयी। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार में पूर्व मंत्री चटर्जी और उनकी ‘‘करीबी सहायक’’ को ईडी ने जुलाई में गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने कोलकाता और अन्य हिस्सों में इस मामले में छापे मारने के बाद 49.80 करोड़ रुपये की नकदी तथा 55 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण जब्त किए थे।