Begusarai:बिहार के बेगूसराय जिले से एक दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है, प्रेमी से मिलने में बाधक बन रहे अपने मासूम बच्चे की हत्या मां ने कर दी। बताया जा रहा है कि 6 साल का यह बेटा अपनी मां के अवैध संबंध में रोड़ा बन रहा था। ऐसे में प्रेमी के कहने पर मां ने एसिड पिलाकर इस मासूम की हत्या कर दी। मां के द्वारा अपने मासूम बेटे का कत्ल किए जाने की घटना के बारे में जिसने भी सुना वह हैरान रह गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की अच्छी तरह से जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार बेगूसराय के मोसादपुर गांव के ललन कुंवर की मृत्यु करीब 6 महीने पहले ही हो चुकी है। उनके गुजरने के बाद से उनकी पत्नी और बेटा दोनों अकेले रह रहे थे। कुछ समय गुजरने के बाद ये दोनों बेगूसराय के ही बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में जाकर रहने लगे। वहीं इस महिला का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
दोनों अक्सर मिलने लगे, लेकिन इस मिलन में अक्सर उसका बेटा बाधा बन रहा था। जिसे रास्ते से हटाने के लिए यह योजना बनाई गई। अपने प्रेमी के सलाह पर इस निर्दयी मां ने अपने बेटे को एसिड पिला दिया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इस बात की जानकारी मिलने के बाद लड़के की दादी मां मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस बात की सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बच्चे की मां के प्रेमी की भी तलाश पुलिस पूरी ताकत से कर रही है।