कोचिंग सेंटर से पढ़ कर घर लौट रही 15 साल की छात्रा के साथ ऑटो चालक और साथी ने किया सामूहिक रेप, मुठभेड़ के बाद अरेस्ट, दो तमंचे, कारतूस, तीन खोखे बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2025 18:22 IST2025-08-03T18:21:57+5:302025-08-03T18:22:46+5:30

बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शनिवार शाम प्राथमिकी दर्ज करवाई कि उसकी 15 साल की बेटी शनिवार दोपहर कोचिंग पढ़कर ऑटो से वापस घर लौट रही थी, तभी सुनसान जगह ले जाकर ऑटो चालक और उसके एक साथी ने उससे बलात्कार किया।

Banda Auto driver friend gangraped 15-year-old girl returning home coaching centre arrested encounter two pistols, cartridges and three shells recovered | कोचिंग सेंटर से पढ़ कर घर लौट रही 15 साल की छात्रा के साथ ऑटो चालक और साथी ने किया सामूहिक रेप, मुठभेड़ के बाद अरेस्ट, दो तमंचे, कारतूस, तीन खोखे बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsरविवार तड़के करीब चार बजे करिया नाला के पास दोनों आरोपियों की घेराबंदी की गई।आरोपियों की पहचान ऑटो चालक कल्लू उर्फ मनोज यादव और अनिल वर्मा के रूप में हुई है।अधिकारी ने कहा कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा में शनिवार शाम कोचिंग सेंटर से पढ़ कर घर लौट रही 15 साल की छात्रा के साथ दो युवकों ने कथित रूप से दुष्कर्म किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने रविवार तड़के आरोपियों से मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शनिवार शाम प्राथमिकी दर्ज करवाई कि उसकी 15 साल की बेटी शनिवार दोपहर कोचिंग पढ़कर ऑटो से वापस घर लौट रही थी, तभी सुनसान जगह ले जाकर ऑटो चालक और उसके एक साथी ने उससे बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई और सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से सीएनजी ऑटो की पहचान के बाद रविवार तड़के करीब चार बजे करिया नाला के पास दोनों आरोपियों की घेराबंदी की गई।

उन्होंने कहा कि इस दौरान दोनों आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऑटो चालक कल्लू उर्फ मनोज यादव और अनिल वर्मा के रूप में हुई है।

एएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से दो तमंचे, कुछ कारतूस, कारतूस के तीन खोखे और वारदात में इस्तेमाल सीएनजी ऑटो बरामद किया गया है। अधिकारी ने कहा कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
 

Web Title: Banda Auto driver friend gangraped 15-year-old girl returning home coaching centre arrested encounter two pistols, cartridges and three shells recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे