बलरामपुरः रोज की तरह जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहे थे मासूम?, जहरीले सांप के काटने से बहन सोनिया और भाई रामसाय की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 4, 2025 13:28 IST2025-08-04T13:27:28+5:302025-08-04T13:28:19+5:30
Balrampur: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रामानुजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमराटोला गांव में जहरीले सांप के काटने से सोनिया (14) और भाई रामसाय (आठ) की मृत्यु हो गई।

सांकेतिक फोटो
Balrampur:छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जहरीले सांप के काटने से सगे भाई बहन की मृत्यु हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमराटोला गांव में जहरीले सांप के काटने से सोनिया (14) और उसके भाई रामसाय (आठ) की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि सेमराटोला गांव के निवासी सरवन आयाम का परिवार रविवार-सोमवार की रात रोज की तरह जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहा था। देर रात लगभग तीन बजे अचानक सोनिया और रामसाय रोने लगे। अधिकारियों ने बताया कि जब सरवन ने दोनों को देखा तब सोनिया के गाल में और रामसाय के हाथ में सांप के काटने के निशान थे।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद परिजन दोनों बच्चों को वहां से लगभग सात किलोमीटर दूर रामानुजगंज के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद रामानुजगंज थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में एक कार के सड़क किनारे गहरे नाले में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों लोकेश साहू और पंकज दास की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बिलाईगढ़ के भटगांव निवासी पांच लोग एक मारूती ब्रेजा कार में सवार होकर गरियाबंद जिले के भूतेश्वर नाथ मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि जब वह फिंगेश्वर क्षेत्र में थे तब उनके वाहन का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर लगभग 25 फुट गहरे एक नाले में गिर गया।
इस घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि तीनों घायलों की स्थिति गंभीर है तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।