बहराइचः ‘डबल डेकर’ बस और टेंपो के बीच में टक्कर, एक ही परिवार की 2 महिलाओं और 2 बच्चों सहित 5 की मौत और 11 घायल 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 16, 2025 09:25 IST2025-04-16T09:24:17+5:302025-04-16T09:25:08+5:30

Bahraich: हादसे में अमजद (45), फहाद (05), अजीम (12), मरियम (65) और मुन्नी (45) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।

Bahraich Collision double decker' bus tempo 5 killed including 2 women and 2 children same family 11 injured up police | बहराइचः ‘डबल डेकर’ बस और टेंपो के बीच में टक्कर, एक ही परिवार की 2 महिलाओं और 2 बच्चों सहित 5 की मौत और 11 घायल 

सांकेतिक फोटो

Highlightsघायल 11 अन्य लोगों को बहराइच के महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है।परिवार के 16 लोग टेंपो से इसी भोज में शामिल होने के लिए जा रहे थे।अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल-चाल लिया।

Bahraich: बहराइच-गोंडा राजमार्ग पर मंगलवार को ‘डबल डेकर’ बस और टेंपो के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में एक ही परिवार की दो महिलाओं और दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। टेंपो में सवार परिवार के 11 अन्य लोग घायल हो गये। बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने संवाददाताओं से बताया कि बहराइच जनपद के थाना हुज़ूरपुर अंतर्गत ग्राम हिरईपुर निवासी एक परिवार के 16 लोग एक टेंपो पर सवार होकर पयागपुर थानांतर्गत कोलुहवा गांव में अपने रिश्तेदार के घर आयोजित एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। टेंपो चालक सड़क पर जा रहे एक ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा था, तभी बहराइच से गोंडा जा रही एक बस की टेंपो से आमने सामने की टक्कर हो गयी। इस हादसे में अमजद (45), फहाद (05), अजीम (12), मरियम (65) और मुन्नी (45) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।

हादसे में घायल 11 अन्य लोगों को बहराइच के महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। मृतक बच्चे की मां ने जिला चिकित्सालय में पत्रकारों को बताया कि कोल्हुवा गांव में मोहम्मद याकूब का निकाह हुआ था और आज उसकी ‘दावते वलीमा’ (प्रीति भोज) थी। उसने कहा कि परिवार के 16 लोग टेंपो से इसी भोज में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल-चाल लिया। पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में लिया है। जांच करने पर जानकारी हुई कि बस कॉन्ट्रैक्ट परमिट पर गोंडा से दिल्ली चलती थी। दुर्घटना के समय बस में कोई यात्री नहीं था। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 

Web Title: Bahraich Collision double decker' bus tempo 5 killed including 2 women and 2 children same family 11 injured up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे