घर लौटते समय बीए की छात्रा की सरेआम गर्दन रेतकर हत्या, अंजाम देने के बाद कोतवाली पहुंचा आरोपी, पुलिस को चाकू सौंपा

By भाषा | Updated: February 24, 2022 17:11 IST2022-02-24T16:52:44+5:302022-02-24T17:11:24+5:30

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे रिंकू नाम का लड़का बागपत कोतवाली पहुंचा और बताया कि उसने दीपा (20) नाम की एक लड़की, जिसके साथ उसके कथित तौर पर आठ साल से प्रेम संबंध हैं, की गर्दन पर वार किया है।

Baghpat BA student murdered slitting her neck return home after executing reached Kotwali accused handed over knife police up | घर लौटते समय बीए की छात्रा की सरेआम गर्दन रेतकर हत्या, अंजाम देने के बाद कोतवाली पहुंचा आरोपी, पुलिस को चाकू सौंपा

युवक वारदात को अंजाम देने के बाद खुद कोतवाली पहुंच गया और घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस को सौंप दिया।

Highlightsलड़की को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।बागपत के झंकार गली निवासी नैन सिंह की बेटी दीपा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी।

बागपतः  बागपत में बृहस्पतिवार सुबह बाजार से घर लौटते समय बीए की एक छात्रा की सरेआम गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद खुद कोतवाली पहुंच गया और घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे रिंकू नाम का लड़का बागपत कोतवाली पहुंचा और बताया कि उसने दीपा (20) नाम की एक लड़की, जिसके साथ उसके कथित तौर पर आठ साल से प्रेम संबंध हैं, की गर्दन पर वार किया है।

जादौन के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने लड़की को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बागपत कोतवाली पुलिस के अनुसार, बागपत के झंकार गली निवासी नैन सिंह की बेटी दीपा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी और बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रही थी।

गुरुद्वारे वाली गली में पहुंचने पर नगर के ही युवक रिंकू ने चाकू से उसकी गर्दन रेत दी। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दीपा को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने बताया कि आरोपी युवक ने 22 फरवरी को घर पर पहुंचकर धमकी दी थी कि दीपा की उसके साथ शादी नहीं की तो वह उसे जान से मार देगा। 

Read in English

Web Title: Baghpat BA student murdered slitting her neck return home after executing reached Kotwali accused handed over knife police up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे