अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के समय घाट पर सांसद बाबुल सुप्रियो सहित 11 लोगों के फोन चोरी

By स्वाति सिंह | Updated: August 27, 2019 10:03 IST2019-08-27T09:18:39+5:302019-08-27T10:03:21+5:30

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का रविवार दोपहर निगमबोध घाट में अंतिम संस्कार किया गया। जेटली का शनिवार अपराह्न 12 बजकर सात मिनट पर यहां एम्स में निधन हो गया था। वह 66 वर्ष के थे।

Babul Supriyo among 11 whose phones stolen at Arun Jaitley’s funeral | अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के समय घाट पर सांसद बाबुल सुप्रियो सहित 11 लोगों के फोन चोरी

बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो सहित लगभग 11 व्यक्तियों के फोन चोरी हो गए।

Highlightsसुप्रियो सहित 11अन्य व्यक्तियों का मोबाइल फोन हुआ चोरीपुलिस ने दर्ज किया FIR

राजधानी दिल्ली में निगम बोध घाट पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो सहित लगभग 11 व्यक्तियों के फोन चोरी हो गए। यह बात सोमवार को पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कही।

तिजारावाला ने ट्वीट करके शिकायत की है कि रविवार शाम उनका और सुप्रियो सहित 10 अन्य व्यक्तियों के मोबाइल फोन की चोरी हो गयी। हालांकि, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले में एक शिकायत दर्ज कर ली गई है लेकिन कश्मीरी गेट पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि उन्होंने प्राप्त शिकायतों के आधार पर पांच मामले दर्ज किए हैं। मित्तल ने कहा 'बाबुल सुप्रियो, उनके सचिव धर्मेंद्र कौशल, सोम प्रकाश और दो अन्य व्यक्तियों की शिकायत के आधार पर मामले में अपने पांच एफआईआर दर्ज किए हैं। 

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का रविवार दोपहर निगमबोध घाट में अंतिम संस्कार किया गया। जेटली का शनिवार अपराह्न 12 बजकर सात मिनट पर यहां एम्स में निधन हो गया था। वह 66 वर्ष के थे। उन्हें नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। 

Web Title: Babul Supriyo among 11 whose phones stolen at Arun Jaitley’s funeral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे