Arwal wife murder: चाचा की सेवा अधिक, 76 वर्षीय रिटायर शिक्षक बीरबल प्रसाद ने पत्नी सुमंती सिन्हा को 12 टुकड़ों में काट डाला, कहा- 57 टुकड़ों में काटने की मंशा थी, बीच में ही पोता आ...

By एस पी सिन्हा | Updated: July 24, 2024 14:54 IST2024-07-24T14:52:48+5:302024-07-24T14:54:23+5:30

Arwal wife murder: अरवल के एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि पूछताछ में आरोपित वृद्ध ने बताया कि 57 साल पहले चाचा दीपा साव ने मेरी शादी किंजर थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी भावनाथ साह की बेटी सुमंती से कराई थी।

Arwal wife murder 76 year old retired teacher Birbal Prasad cut his wife Sumanti Sinha into 12 pieces, said intention cut her into 57 pieces between grandson came | Arwal wife murder: चाचा की सेवा अधिक, 76 वर्षीय रिटायर शिक्षक बीरबल प्रसाद ने पत्नी सुमंती सिन्हा को 12 टुकड़ों में काट डाला, कहा- 57 टुकड़ों में काटने की मंशा थी, बीच में ही पोता आ...

Arwal wife murder: चाचा की सेवा अधिक, 76 वर्षीय रिटायर शिक्षक बीरबल प्रसाद ने पत्नी सुमंती सिन्हा को 12 टुकड़ों में काट डाला, कहा- 57 टुकड़ों में काटने की मंशा थी, बीच में ही पोता आ...

Highlightsभावनाथ दिव्यांग थे, इस कारण मैं उनकी बेटी से शादी करना नहीं चाहता था।हजारीबाग के तेनुघाट में बिजली विभाग में नौकरी करता था। अरवल शहर में बच्चों को साथ रखकर पढ़ाते लिखाते थे।

Arwal wife murder: बिहार में अरवल जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत जमुहारी गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक 76 वर्षीय व्यक्ति बीरबल प्रसाद ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी सुमंती सिन्हा को 12 टुकड़ों में काट दिया। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि पत्नी की नृशंस हत्या के बाद भी बीरबल प्रसाद को कोई पछतावा नहीं हो रहा है। अरवल के एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि पूछताछ में आरोपित वृद्ध ने बताया कि 57 साल पहले चाचा दीपा साव ने मेरी शादी किंजर थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी भावनाथ साह की बेटी सुमंती से कराई थी।

भावनाथ दिव्यांग थे, इस कारण मैं उनकी बेटी से शादी करना नहीं चाहता था, लेकिन चाचा ने जबरन विवाह करा दिया। उसने बताया कि उस समय मैं हजारीबाग के तेनुघाट में बिजली विभाग में नौकरी करता था। बाद में शिक्षक की नौकरी लग गई। नौकरी के दौरान अरवल शहर में बच्चों को साथ रखकर पढ़ाते लिखाते थे। पत्नी गांव में रहकर चाचा की देखभाल करती थी।

सेवानिवृत्ति के बाद मैं गांव रहने लगा। पत्नी मुझसे ज्यादा चाचा की सेवा में ही लगी रहती थी, जिससे मुझे शक होता था। इसी को लेकर विवाद होता था। 2010 में चाचा का निधन हो गया पर मैं शक से उबर नहीं पाया। शक नासूर बनता गया और आखिरकार मैंने पत्नी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी।

आरोपित वृद्ध ने यह भी बताया कि उसकी मंशा पत्नी को 57 टुकड़ों में काटने की थी। बीच में ही पोते के आ जाने से वह 12 टुकड़े ही कर पाया। घटना के दिन यानी 22 जुलाई को उसकी शादी की 57 वीं सालगिरह थी। सालगिरह के दिन पत्नी की बेरहमी से हत्या करने की साजिश उसने पहले ही रच ली थी।

वह उम्र के उत्तरार्द्ध में भी पत्नी के चाल चरित्र पर शक करता था। इसी कारण उसने नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपित के बड़े पुत्र राजकुमार के बयान पर उसके पिता पर हत्या की प्राथमिकी की गई है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित के मकान को सील कर दिया है। मकान से फोरेंसिक टीम ने कई सबूत जुटाए हैं।

Web Title: Arwal wife murder 76 year old retired teacher Birbal Prasad cut his wife Sumanti Sinha into 12 pieces, said intention cut her into 57 pieces between grandson came

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे