राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे सेना के जवान ने यात्री को मारी गोली

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 16, 2018 01:21 IST2018-11-16T01:21:23+5:302018-11-16T01:21:23+5:30

यह खबर लिखे जाने तक राजधानी एक्सप्रेस को आमला रेलवे स्टेशन पर ही रोककर रखा गया था

Army personnel traveling in Rajdhani Express shot passenger pistol | राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे सेना के जवान ने यात्री को मारी गोली

प्रतीकात्मक चित्र

प्रीमियम ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस में सफर के दौरान सेना के जवान ने एक यात्री पर पिस्तौल से गोली चला दी. इससे यात्री लहूलुहान हो गया. यह वारदात गुरुवार रात करीब 10.45 बजे नागपुर-आमला के बीच हुई. इसके बाद ट्रेन को आमला रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. यहां तुरंत ही घायल यात्री को अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया. इस घटना की आरपीएफ कमांडेंट ज्योति कुमार सतीजा ने पुष्टि की है. घटना में घायल हुआ यात्री भी सेना का जवान बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन क्रमांक 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस नागपुर से रवाना होकर दिल्ली की ओर जा रही थी. इस ट्रेन के एसी कोच बी-5 में सेना के पांच जवान सफर कर रहे थे. यात्रा के दौरान इन जवानों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और तभी रात करीब 10.45 बजे एक जवान के हाथ में रखी पिस्तौल से गोली चल गई. यह गोली सामने बैठे एक अन्य यात्री के घुटने के नीचे जाकर लगी. इससे वह लहूलुहान 
हो गया. घायल यात्री सेना का ही जवान बताया जा रहा है.

इस घटना के बाद कोच में हड़कंप मच गया और अन्य यात्रियों ने सेना के जवानों पर अपना गुस्सा उतारा. ट्रेन के स्टाफ ने तुरंत ही इसकी सूचना नजदीकी रेलवे स्टेशन आमला को दी. इसके बाद ट्रेन के रात करीब 11 बजे ट्रेन के आमला पहुंचने पर उसे रोक दिया गया. यहां सेना के पांचों जवानों को शासकीय रेलवे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर घायल यात्री को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया. 

यह खबर लिखे जाने तक राजधानी एक्सप्रेस को आमला रेलवे स्टेशन पर ही रोककर रखा गया था. वहीं, सेना के जवानों द्वारा आमला स्टेशन पर शासकीय रेलवे पुलिस को सहयोग देने के बजाए उनसे ही उलझने की भी जानकारी विश्वस्त सूत्रों ने दी है.

Web Title: Army personnel traveling in Rajdhani Express shot passenger pistol

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे