ट्रेन में पुर्तगाली महिला से छेड़छाड़ के आरोप में सेना का जवान हुआ गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2022 22:31 IST2022-03-02T22:23:53+5:302022-03-02T22:31:41+5:30

सेना के जवान सतीश टी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा कि उसने 14 फरवरी 2019 को कल्याण और कसारा स्टेशनों के बीच गोवा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही एक पुर्तगाली महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी।

Army jawan arrested for molesting Portuguese woman in train | ट्रेन में पुर्तगाली महिला से छेड़छाड़ के आरोप में सेना का जवान हुआ गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsपुर्तगाली महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना 14 फरवरी 2019 को गोवा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में हुईकेरल का रहने वाला सेना का जवान सतीश टी पीड़िता के साथ उसी डिब्बे में यात्रा कर रहा थागिरफ्तारी के डर से आरोपी ने सेशन कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी

ठाणेः महाराष्ट्र के कल्याण में रेलवे पुलिस ने तीन साल पहले एक्सप्रेस ट्रेन में विदेशी नागरिक से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है।

मामले में बुधवार जानकारी देते हुए कल्याण रेलवे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक शार्दुल वाल्मीकि ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सेना के जवान सतीश टी को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में एक घर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी सेना के जवान ने 14 फरवरी 2019 को कल्याण और कसारा स्टेशनों के बीच गोवा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही एक पुर्तगाली महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी।

केरल का रहने वाला आरोपी सेना का जवान सतीश टी पीड़िता के साथ उसी डिब्बे में यात्रा कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि महिला ने छेड़छाड़ के मामले में भारतीय दूतावास में शिकायत दर्ज कराई।

दूतावास में दर्ज कराई गई पुर्तगाली महिला की शिकायत को बाद में जांच के लिए कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और महिला द्वारा मुहैया कराए गए ब्यौरे के आधार पर पुलिस ने आरोपी जवान सतीश टी की पहचान कर ली।

पुलिस ने कहा कि आरोपी सेना के जवान सतीश टी को जब यह संदेह हुआ कि पुलिस पुर्तगाली महिला से छेड़छाड़ के मामले में उसकी तलाश कर रही है, तो उसने कल्याण के सेशन कोर्ट  में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया। 

जिसे कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया। उसके बाद आरोपी सतीश ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया और वहां से भी उसनी याचिका खारिज कर दी गई।

आरोपी जवान से पुलिस छेड़छाड़ की उस घटना में पूछताछ कर रही है और जल्द ही सारी प्रकियाओं का पालन करते हुए पुलिस कोर्ट में आरोपी सतीश टी के खिलाफ चारजशीट दायर करेगी। 

Web Title: Army jawan arrested for molesting Portuguese woman in train

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे