बेंगलुरु: इसरो के एक वैज्ञानिक पर हुआ हमला, वीडियो शेयर कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की

By आजाद खान | Published: August 31, 2023 09:05 AM2023-08-31T09:05:37+5:302023-08-31T09:12:49+5:30

घटना का वीडियो शेयर करते हुए वैज्ञानिक ने लिखा है कि "वह हमारी कार के पास आया और लड़ने लगा। उसने मेरी कार को दो बार लात मारी और वहां से भाग गया। कृपया आवश्यक कार्रवाई करें।"

An ISRO scientist attacked Bengaluru shared the video and demanded necessary action | बेंगलुरु: इसरो के एक वैज्ञानिक पर हुआ हमला, वीडियो शेयर कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की

फोटो सोर्स: Twitter@lambashish

Highlightsबेंगलुरु में इसरो के एक वैज्ञानिक पर हमला हुआ है।एक स्कूटी सवार ने वैज्ञानिक की कार को गुस्से में लात मारी है। ऐसे में वैज्ञानिक ने वीडियो शेयर कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

बेंगलुरु:  बेंगलुरु के ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर नवनिर्मित एचएएल अंडरपास के पास भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वैज्ञानिक को रोड रेज का सामना करना पड़ा है। जानकारी के अनुसार, वैज्ञानिक पर कथित तौर पर एक व्यक्ति ने उस समय हमला किया जब वह अपनी कार के अंदर थे और कर्नाटक के बेंगलुरु के कार्यालय में जा रहे थे।

बता दें कि घटना का वीडियो शेयर कर वैज्ञानिक ने पुलिस से मदद की अपील की है। यह पहली बार नहीं है जब किसी वैज्ञानिक पर हमला हुआ है। इससे पहले आशुतोष सिंह नामक एक वैज्ञानिक पर भी तलवारों से हमला हुआ है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, वैज्ञानिक का नाम आशीष लांबा है और जब वे इसरो कार्यालय जा रहे थे तब उनके साथ ऐसी घटना घटी है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति जो स्कूटर चला रहा था और वह भी बिना हेलमेट के अचानक उनकी कार के सामने आ गया। इसके बाद आशीष ने ब्रेक मारी थी और वह वैज्ञानिक के कार के सामने अपना स्कूटर रोक दिया था। 

इसके बाद शख्स गाली भी देने लगा और गुस्से में वैज्ञानिक की कार को पैरों से मारने लगा। आशीष ने स्कूटी का नंबर (KA03KM8826) शेयर करते हुए कहा कि "वह हमारी कार के पास आया और लड़ने लगा। उसने मेरी कार को दो बार लात मारी और वहां से भाग गया। कृपया आवश्यक कार्रवाई करें।" 

पुलिस ने एक्शन लेने की बात कही

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. बेंगलुरु सिटी पुलिस ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि घटना को नोट कर लिया गया है और संबंधित पुलिस अधिकारी को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। 

इससे पहले सेंटर फॉर नैनो एंड सॉफ्ट मैटर साइंसेज में वैज्ञानिक के रुप में कार्यरत आशुतोष सिंह भी रोड रेज का शिकार हुए थे। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु के रौथनहल्ली मेन रोड पर स्थानीय गुंडों ने उनका पीछा किया था और कार को रोकने की कोशिश की थी। ऐसे में जब कार नहीं रूकी तो उन लोगों ने तलवार से पीछा भी किया है। उन्होंने पुलिस से बदमाशों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

 

Web Title: An ISRO scientist attacked Bengaluru shared the video and demanded necessary action

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे