अलीगढ़ः गांव के दानिश के साथ तबस्सुम का संबंध, प्रेमी के साथ मिलकर पति यूसुफ को मारा, पत्नी ने शरीर पर तेजाब छिड़क दिया और शव में आग लगाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 4, 2025 22:19 IST2025-08-04T22:18:15+5:302025-08-04T22:19:11+5:30

पुलिस का कहना है कि रविवार देर रात उसे सूचना मिली कि पड़ोसी कासगंज जिले के एक गांव में एक ईंट भट्ठे के पास एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है।

Aligarh Tabassum affair Danish from village she along her lover killed husband yusuf wife sprinkled acid body set body on fire | अलीगढ़ः गांव के दानिश के साथ तबस्सुम का संबंध, प्रेमी के साथ मिलकर पति यूसुफ को मारा, पत्नी ने शरीर पर तेजाब छिड़क दिया और शव में आग लगाई

सांकेतिक फोटो

Highlightsयूसुफ शनिवार सुबह से लापता है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी।तबस्सुम (29) का गांव के दानिश (27) के साथ विवाहेतर संबंध था।

अलीगढ़ः अलीगढ़ जिले में पुलिस ने एक युवती को अपने पति की हत्या करने और फिर अपने प्रेमी की मदद से पड़ोसी जिले कासगंज में एक ईंट भट्टी के पास उसके जले हुए शव को फेंकने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दनसारी के निवासी यूसुफ (29) के रूप में की गयी है जिसके परिवार ने दो अगस्त को छर्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि यूसुफ शनिवार सुबह से लापता है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी।

पुलिस का कहना है कि रविवार देर रात उसे सूचना मिली कि पड़ोसी कासगंज जिले के एक गांव में एक ईंट भट्ठे के पास एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है। पुलिस ने बताया कि लापता व्यक्ति के परिवार ने शव की पहचान यूसुफ के रूप में की। पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि यूसुफ की पत्नी तबस्सुम (29) का उसी गांव के दानिश (27) के साथ विवाहेतर संबंध था।

उसने अपने प्रेमी (दानिश) की मदद से अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर पूरे शरीर पर तेजाब छिड़क दिया और शव में आग लगा दी ताकि उसकी पहचान न हो सके। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी शव को कासगंज जिले में ले गए और एक ईंट भट्ठे के पास में फेंक दिया, जहां रविवार शाम को पुलिस ने शव बरामद कर लिया।

छर्रा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) धनंजय ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस अब युसूफ के प्रेमी और कुछ अन्य परिवार के सदस्यों की तलाश कर रही है, जिन पर पुलिस को संदेह है कि वे अपराध में शामिल थे। उन्होंने कहा कि बताया कि शव का पोस्टमार्टम रविवार को कासगंज जिले में किया गया। सीओ ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

Web Title: Aligarh Tabassum affair Danish from village she along her lover killed husband yusuf wife sprinkled acid body set body on fire

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे