एयर इंडिया के क्रू मेबर्स पर लंदन में हमला, होटल के कमरे में घुसा शख्स; महिला बुरी तरह घायल

By अंजली चौहान | Updated: August 18, 2024 08:12 IST2024-08-18T08:12:29+5:302024-08-18T08:12:36+5:30

लंदन: चालक दल के सदस्य को चोट लगने सहित कई चोटें आई हैं और वह फिलहाल सदमे में हैं और लंदन के एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

Air India crew members attacked in London man entered hotel room woman badly injured | एयर इंडिया के क्रू मेबर्स पर लंदन में हमला, होटल के कमरे में घुसा शख्स; महिला बुरी तरह घायल

एयर इंडिया के क्रू मेबर्स पर लंदन में हमला, होटल के कमरे में घुसा शख्स; महिला बुरी तरह घायल

लंदन: भारत में जहां कोलकाता रेप और मर्डर केस के चलते विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, विदेशों में भी महिला सुरक्षा चिंता का विषय बना हुआ है। इसी हफ्ते की शुरुआत में लंदन के एक होटल में एयर इंडिया के केबिन क्रू मेंबर पर एक शख्स ने कथित तौर पर हमला किया था। यह घटना गुरुवार रात लंदन के हीथ्रो स्थित रेडिसन रेड होटल में हुई।

गनीमत ये रही कि इस हादसे में महिला बाल-बाल बच गई और हमलावर को पकड़ लिया गया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रू मेंबर को अस्पताल ले जाया गया और अब वह मुंबई वापस आ रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना आधी रात के तुरंत बाद हुई, जब एयर इंडिया की कई उड़ानों के क्रू मेंबर उस होटल में ठहरे हुए थे। क्रू मेंबर सो रही थी, तभी रात करीब 1.30 बजे एक शख्स ने उसके कमरे में उस पर हमला कर दिया।

वह चौंक गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी। उसने कपड़े के हैंगर से उस पर हमला किया और जब वह दरवाजे की ओर भागने की कोशिश कर रही थी तो उसने उसे फर्श पर घसीटा।

वह बुरी तरह से घायल हो गई थी और घुसपैठिए ने भागने की कोशिश की। इस घटना के सामने आने के बाद फौरन पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन के चालक दल ने बार-बार अपर्याप्त सुरक्षा, अंधेरे गलियारे, मानव रहित रिसेप्शन और होटल के दरवाजे खटखटाने वाले बदमाशों की शिकायत की थी।

एयर इंडिया ने घटना की पुष्टि की

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की और कहा कि एयरलाइन चालक दल के सदस्य को पेशेवर परामर्श सहित हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह अपने चालक दल और कर्मचारियों के सदस्यों की सुरक्षा और भलाई को प्राथमिकता देती है और घटना में शामिल लोगों की गोपनीयता का अनुरोध करती है। प्रवक्ता ने कहा कि हम एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला द्वारा संचालित एक होटल में घुसपैठ की एक गैरकानूनी घटना से बहुत दुखी हैं, जिसने हमारे चालक दल के सदस्यों में से एक को प्रभावित किया।

हम अपने सहकर्मी और उनकी व्यापक टीम को पेशेवर परामर्श सहित हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। एयर इंडिया स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इस मामले को कानून के दायरे में लाने के लिए काम कर रही है और होटल प्रबंधन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रही है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Web Title: Air India crew members attacked in London man entered hotel room woman badly injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे