आगरा में बंदरों का आतंक, नवजात के बाद अब ली वृद्धा की जान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 16, 2018 08:00 IST2018-11-16T08:00:39+5:302018-11-16T08:00:39+5:30

माँ की गोद से 12 दिन के नवजात को चीन कर मौत के घाट उतारने जैसी मार्मिक घटना के बाद अब बन्दर ने ागरम में 58 साल की एक महिला पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया।

After Killing 12 days newborn now monkeys killed old woman of 58 years in agra uttar pradesh | आगरा में बंदरों का आतंक, नवजात के बाद अब ली वृद्धा की जान

आगरा में बंदरों का आतंक, नवजात के बाद अब ली वृद्धा की जान

आगरा, 16 नवंबर: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बंदर द्वारा नवजात को मार डालने की घटना के दो दिन के भीतर शहर के थोक मोहल्ला में 58 वर्षीय महिला की बंदर के हमले में मौत हो गई.

गौरतलब है कि सोमवार को 12 दिन के नवजात शिशु को बंदर उसकी मां की गोद से छीनकर ले गया और बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि भूमि देवी पर बंदरों ने बुधवार शाम हमला किया और इसमें उसको गंभीर चोट आई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

देवी के परिवार ने बताया कि महिला का बहुत अधिक खून बह गया था जिसके चलते डॉक्टर उसे नहीं बचा सके. महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने मार्च निकाला और बुधवार रात को बैठक कर मांग की कि बंदरों को संरक्षित प्रजातियों की सूची से बाहर किया जाना चाहिए. आगरा नगर निगम के अधिकारी के अनुसार, शहर में बंदरों की संख्या 25,000 से ज्यादा है. बैठक में पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Web Title: After Killing 12 days newborn now monkeys killed old woman of 58 years in agra uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे