बिहार के मधुबनी जिले में एक युवक की बेरहमी से की गई हत्या, काटा गया गुप्तांग और फोड़ दी गई आंखें

By एस पी सिन्हा | Updated: March 25, 2025 16:58 IST2025-03-25T16:57:19+5:302025-03-25T16:58:56+5:30

युवक की बेरहमी से हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल से पुलिस ने युवक की पैंट, बेल्ट और मोबाइल का बैक कवर बरामद किया है।

A young man brutally murdered in Madhubani district of Bihar, his genitals were cut off and his eyes were gouged out | बिहार के मधुबनी जिले में एक युवक की बेरहमी से की गई हत्या, काटा गया गुप्तांग और फोड़ दी गई आंखें

बिहार के मधुबनी जिले में एक युवक की बेरहमी से की गई हत्या, काटा गया गुप्तांग और फोड़ दी गई आंखें

Highlightsमामला मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव का हैजहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गईयुवक का गुप्तांग काट दिया गया और आंखें फोड़ दी गई

पटना: बिहार में आपराधिक घटनाएं पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गया है। आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। ताजा मामला मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव का है, जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हैरानी वाली बात यह है कि युवक का गुप्तांग काट दिया गया और आंखें फोड़ दी गई। मृतक की पहचान गांव के ही शनिचर मुखिया के बेटे धनवीर मुखिया के रूप में की गई है। यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है।

युवक की बेरहमी से हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल से पुलिस ने युवक की पैंट, बेल्ट और मोबाइल का बैक कवर बरामद किया है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक नागालैंड में मजदूरी करता था और 10 दिन पहले होली मनाने के लिए घर आया था। परिजनों ने इस बात की आशंका जताई है कि गांव में युवक का किसी से झगड़ा हुआ था। हो सकता है उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया हो। 

फिलहाल, पुलिस की टीम मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। इस मामले में जल्द ही आरोपियों को धर दबोचा जाएगा।

Web Title: A young man brutally murdered in Madhubani district of Bihar, his genitals were cut off and his eyes were gouged out

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे