सिगरेट-शराब छोड़ने को कहा तो बड़े ने जूते के फीते से ऐसे कर दी हत्या
By स्वाति सिंह | Updated: July 23, 2018 10:43 IST2018-07-23T10:43:19+5:302018-07-23T10:43:19+5:30
आनंद पर्वत में रहने वाले सत्यदेव अपने छोटे भाई की सिगरेट और शराब की लत से परेशान था। इसके लिए वह बार-बार उसे छोड़ने को कहता था। इससे परेशान होकर शिशुपाल ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी।

सिगरेट-शराब छोड़ने को कहा तो बड़े ने जूते के फीते से ऐसे कर दी हत्या
नई दिल्ली, 23 जुलाई: राजधानी दिल्ली में एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह उसे सिगरेट पीने से रोकता था। आनंद पर्वत में रहने वाले सत्यदेव अपने छोटे भाई की सिगरेट और शराब की लत से परेशान था। इसके लिए वह बार-बार उसे छोड़ने को कहता था। इससे परेशान होकर शिशुपाल ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शिशुपाल को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि शिशुपाल रोज शराब पीकर घर आता और खूब हंगामा करता था। ऐसे ही हंगामे के दौरान गुस्से में उसके पहने जूते के फीते से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: झारखंडः कलयुगी शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से किया बलात्कार फिर कराया गर्भपात, गिरफ्तार
इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुआ। रिपोर्ट आने के बाद से पुलिस शिशुपाल से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी अस्पताल द्वारा मिली।सत्यदेव को उसके घरवाले मृत अवस्था में आरएमएल अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जब डॉक्टरों को थोड़ा शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी। अगले दिन जब पुलिस के पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उन्होंने घरवालों से पूछताछ करनी शुरू की। तब घरवालों ने यह बताया कि सत्यदेव बहुत ज्यादा नशा करता था जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: झारखंडः पांच युवतियों से गैंगरेप का मास्टरमाइंड जॉन जुनास गिरफ्तार, पूछताछ में हुए अहम खुलासे
लेकिन जब मृतक की पत्नी की बातों से थोड़ी असंतुष्टि हुई तो उन्होंने शिशुपाल से सख्ती से पूछताछ की जिक्से बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक शिशुपाल ने बताया कि घटना वाले दिन जब सत्यदेव रोजाना की तरह शराब पीकर घर आया तो मारपीट करने लगा। इसी सब के बीच गुस्से में शिशुपाल ने अपने जूते का फीता खोल उसके गले में फंदा लगा दिया, जिससे मौके पर ही सत्यदेव की मौत हो गई।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!