नई दिल्ली, 25 जुलाई: राजधानी दिल्ली के जनकपुरी में दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज की एक छात्रा ने बुधवार को टॉयलेट में आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस वहां पहुंची तो उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि लड़की ने कॉलेज के टॉयलेट में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। खबरों की मानें तो मृतक छात्रा का नाम विक्की कुमारी बताया जा रहा है। वह सेकेंड ईयर की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने परिवार के साथ दिल्ली के नांगली विहार एक्सटेंशन में रहती थी।
पुलिस ने बताया कि छात्रा ने जहर क्यों खाया है अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।