ठळक मुद्देपुलिस ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के ही 4 जवानों को गिरफ्तार किया।इस संबंध में पुलिस ने सभी दोषियों के उपर मामला दर्ज किया है।
नयी दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान शराब की कथित रूप से तस्करी करने के लिए दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी सोमवार को दी।
पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल की पहचान रविंदर के रूप में की गयी है और वह बेगमपुर पुलिस थाने में तैनात था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जहांगीरपुरी में एक होटल के सामने एक कार को रोका और शराब की 50 बोतलें जब्त की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है।