पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 लड़कियों की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2025 12:10 IST2025-07-18T12:09:46+5:302025-07-18T12:10:17+5:30
रामपुर जिले के बिलासपुर इलाके में गहरे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई।

पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 लड़कियों की मौत
रामपुर जिले के बिलासपुर इलाके में गहरे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिलासपुर थाना क्षेत्र के कोठा जागीर गांव में सुनीता (14), क्रांति (12) और संगीता (12) बुधवार को अपनी बकरियां चराने के लिये घर से निकली थीं। दोपहर करीब 12 बजे गांव के नजदीक रेलवे लाइन के पास चरते समय उनकी बकरियां पानी से भरे गड्ढे में गिर गईं। अपने जानवरों को निकालने की कोशिश में तीनों लड़कियां पानी में उतर गईं और डूब गईं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने तुरंत लड़कियों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
#Rampur
— News1India (@News1IndiaTweet) July 16, 2025
बकरी चराने गईं तीन बालिकाएं गड्ढे में डूबीं, मौके पर मौत
रेलवे लाइन की मरम्मत के लिए किया गया था गड्ढा
हरबोला समाज की थीं बालिकाएं,भीख मांग चलता था गुजारा
बिलासपुर थाना क्षेत्र की घटना @rampurpolice@RampurDm@CMOfficeUP#Rampur#ChildDeaths#RailwayNegligence… pic.twitter.com/9gbNSG4oEX