सुसाइड नोट में लिखा- मानसिक उपचार करा रही थी और आगे की पढ़ाई भी करना चाहती लेकिन, पुणे छात्रावास में मेडिकल की 21 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 6, 2025 14:56 IST2025-08-06T14:55:32+5:302025-08-06T14:56:45+5:30
घटनास्थल पर एक नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह मानसिक उपचार करा रही थी और यह भी लिखा है कि वह आगे की पढ़ाई भी करना चाहती थी।

सांकेतिक फोटो
पुणेः पुणे के एक कॉलेज के छात्रावास में मेडिकल की 21 वर्षीय छात्रा ने अपने कमरे में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छात्रा मंगलवार देर रात फंदे से लटकी मिली। घटनास्थल से एक नोट मिला है जिसमें उसने कथित तौर पर लिखा है कि उसका मानसिक उपचार चल रहा था और वह आगे पढ़ाई करना चाहती थी।
पुलिस ने बताया कि छात्रा राजस्थान की रहने वाली थी और यहां सरकारी बी जे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बंडगार्डन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वह छात्रावास के एक कमरे में दो अन्य छात्राओं के साथ रह रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब वह देर शाम तक अपने कमरे में वापस नहीं लौटी।
तो उसके साथ एक ही कमरे में रहने वाली अन्य लड़कियों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच हॉस्टल की एक अन्य छात्रा ने उसे परिसर के दूसरे कमरे में फंदे से लटका देखकर हॉस्टल अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी।’’
अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि उसका स्कूल के दिनों से मानसिक उपचार चल रहा था। उन्होंने बताया, ‘‘हमें घटनास्थल पर एक नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है कि वह मानसिक उपचार करा रही थी और यह भी लिखा है कि वह आगे की पढ़ाई भी करना चाहती थी।’’ अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने नोट में इस कदम के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘‘उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और घटना की जांच जारी है।’’