कोलकाता: गोदाम से 20 टन मीट बरामद, कुत्ते-बिल्ली का मांस होने का शक, होगी फोरेंसिक जांच

By भारती द्विवेदी | Published: May 3, 2018 05:10 PM2018-05-03T17:10:30+5:302018-05-03T17:10:30+5:30

इतनी बड़ी मात्रा में मांस जब्त होने के बाद से मीट के बिजनेस में 50-60 फीसदी गिरावाट आई है।

20 ton of suspected dog-cat meat found in a Cold Storage in Kolkata, forensic examination started | कोलकाता: गोदाम से 20 टन मीट बरामद, कुत्ते-बिल्ली का मांस होने का शक, होगी फोरेंसिक जांच

कोलकाता: गोदाम से 20 टन मीट बरामद, कुत्ते-बिल्ली का मांस होने का शक, होगी फोरेंसिक जांच

नई दिल्ली, 3 मई: कोलकाता के डायमंड हार्बर इलाके से लगभग 20 टन मरे हुए जानवरों का मांस जब्त किया गया है। इतनी अधिक मात्रा में जब्त हुए मांस को देखकर ये आशंका जताई जा रही है कि इनका उपयोग होटल में किया जा रहा था। कोलकाता और डायमंड हार्बर पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद नारकेलडांग इलाके के एक कोल्ड स्टोरेज से मांस जब्त किया है। शिकायत के बाद कोलकाता पुलिस के बाद कई शहरों में छापेमारी कर रही है। साथ ही जब्त हुए मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। 

इस मामले की जांच के लिए सरकार की तरफ से एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी के एक अधिकारी के मुताबिक दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना जिले में भी छापेमारी की गई है। सिल्लीगुड़ी और हुगली जिले के सेरामपुर में भी में भी मरे हुए जानवर का सड़ा मांस बरामद किया गया है। एक अधिकारी ने बताया है 'होटलों में छापेमारी कर फ्रिज में रखे मांस को जांच के लिए जब्त किया गया है। साथ ही एक्सपाइर हो चुके दूध के पैकेट को बरामद किया गया।' साथ ही रेस्टोरेंट और होटल मालिकों को कड़ी चेतावनी दी गई है।

पिछले हफ्ते कोल्ड स्टोरेज से जब्त हुए ये मांस पश्चिम बंगाल के साथ-साथ झारखंड, ओडिशा और बिहार में भी कथित तौर पर सप्लाई किया जाना था। इस मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पकड़े गए  आरोपियों में एक शख्स का संबंध राजनीतिक दल से भी है।

Web Title: 20 ton of suspected dog-cat meat found in a Cold Storage in Kolkata, forensic examination started

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे