सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत-नेपाल बार्डर से 2 चीनी नागिरक लिए गए हिरासत में, दावा-भारतीय सीमा के तरफ आ रहे थे आरोपी

By भाषा | Published: December 31, 2022 01:10 PM2022-12-31T13:10:55+5:302022-12-31T13:21:38+5:30

सोनौली के थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के अनुसार, हिरासत में लिए हुए आरोपियों से खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही है। इस पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा है कि पकड़े गए चीनी नागरिकों की पहचान झेंग यिंगजुन (50) और सोंग हुई (52) के रूप में की गई है।

2 Chinese citizens taken custody Sashastra Seema Bal from Indo-Nepal border claim accused coming towards Indian border | सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत-नेपाल बार्डर से 2 चीनी नागिरक लिए गए हिरासत में, दावा-भारतीय सीमा के तरफ आ रहे थे आरोपी

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsभारत-नेपाल बार्डर पर संदिग्ध रूप से घूम रहे दो चीनी नागरिक हिरासत में लिए गए हैं। दावा है कि ये आरोपी सीमा की ओर आ रहे थे और पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे। सोनौली के थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के अनुसार, खुफिया एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे दो चीनी नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी है। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान सीमा पर गश्त और निरीक्षण कर रहे थे, तभी उन्होंने भारत की सीमा की तरफ आ रहे दो चीनी नागरिकों को रोका और उनसे सरहद पर घूमने का कारण पूछा था। 

खुफिया एजेंसियां कर रही है चीनी नागरिकों से पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक, दोनों चीनी नागरिकों से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। सोनौली के थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि खुफिया एजेंसियां हिरासत में लिए गए चीनी नागरिकों से पूछताछ कर रही हैं। 

इससे पहले भी वे आ चुके है भारत-अभिषेक सिंह

मामले में बोलते हुए अभिषेक सिंह ने कहा है कि पकड़े गए चीनी नागरिकों की पहचान झेंग यिंगजुन (50) और सोंग हुई (52) के रूप में की गई है। उनके पास से चीन का पासपोर्ट मिला है, लेकिन उनके भारतीय वीजा की अवधि खत्म हो चुकी है। सिंह के मुताबिक, यिंगजुन और हुई अतीत में कई बार भारत आ चुके हैं। 
 

Web Title: 2 Chinese citizens taken custody Sashastra Seema Bal from Indo-Nepal border claim accused coming towards Indian border

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे