तेलंगाना में एक स्वयंभू बाबा ने 19 साल की लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। स्वयंभू बाबा को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक आजम बाबा को शनिवार (15 जून) की देर शाम अरेस्ट किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा ने लड़की का कई बार बलात्कार किया है। वहीं, इससे पहले सिवानी उपमंडल के गांव में आठ साल की एक बच्ची से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था। बता दें कि आठ साल की बच्ची गांव में घर के पास ही दुकान से नींबू लेने गई थी। यहां दुकान में मौजूद दुकान मालिक का 15 वर्षीय बेटा उसे अपने घर के अंदर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।