नई दिल्ली:दिल्ली गेट स्थित बाल सुधार गृह से 11 बाल अपराधियों के भागने का मामला सामने आया है। इन बाल अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड्स के साथ मारपीट की और भागने में सफल रहे। इस घटना में दो सुरक्षागार्ड घायल हुए हैं। घायल हुए दोनों सुरक्षा गार्डों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की छानबीन पुलिस कर रही है। यह घटना बुधवार (22 अप्रैल) शाम सात बजे की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बाल सुधार गृह में कुल 13 बाल अपराधी मौजूद थे, जिसमें से 11 बाल अपराधियों ने सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट की और फिर वहां से भाग गए। जानकारी के अनुसार, कुछ साल पहले भी यहां बाल अपराधियों ने एक घटना को अंजाम दिया था। इसके तहत उन्होंने सुधार गृह में मारपीट कर आग लगा दी थी। यही नहीं, तब कुछ अपराधियों ने जुविनाइल कोर्ट में भी आग लगा दी थी।