लाइव न्यूज़ :

यूपी की जेलों में बंद 10 खूंखार अपराधियों पर 24 घंटे रखी जाएगी नजर, राज्य की 74 जेलों में बंद 1.14 लाख कैदी, इनमें 30,000 से अधिक सजायाफ्ता

By राजेंद्र कुमार | Updated: February 20, 2023 19:41 IST

उत्तर प्रदेश में सभी कैदियों की जेल मुख्यालय से 24 घंटे निगरानी की जाएगी। सरकार का मानना है कि खूंखार कैदियों पर 24 घंटे नजर रखने की व्यवस्था से जेलों में कैदियों के मनमानी करने पर अंकुश लगेगा।

Open in App
ठळक मुद्दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेलों की सुरक्षा प्रबंधों की खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैंदस खूंखार कैदियों की सूची तलब कर उन कैदियों पर 24 घंटे नजर रखने की व्यवस्था की गई हैराज्य सरकार की इस व्यवस्था से जेलों में कैदियों के मनमानी करने पर अंकुश लगेगा

लखनऊ: तमाम सावधानी बरते जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद खूंखार अपराधी और नेता अपनी मनमानी कर रहे हैं। बीते दिनों माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत की जेल में मुलाकात का ऐसा ही एक मामला सामने आया।

इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेलों की सुरक्षा प्रबंधों की खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से ही यूपी की सभी जेलों में बंद दस खूंखार कैदियों की सूची तलब कर उन कैदियों पर 24 घंटे नजर रखने की व्यवस्था की गई है। अब इन सभी कैदियों की इन सभी की जेल मुख्यालय से 24 घंटे निगरानी की जाएगी। सरकार का मानना है कि खूंखार कैदियों पर 24 घंटे नजर रखने की व्यवस्था से जेलों में कैदियों के मनमानी करने पर अंकुश लगेगा।

राजी के प्रमुख सचिव (कारागार) राजेश प्रताप सिंह के अनुसार सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि जेलों में बंद टॉप टेन अपराधियों की सूची मुख्यालय को उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही जेलों में सीसीटीवी कैमरों से कैदियों की निगरानी करने की व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि मुख्यालय स्तर पर निगरानी तंत्र को बेहतर बनाया जा सके।

प्रदेश की 30 जेलों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और पहले से मौजूद कैमरों को अपग्रेड करने का कार्य शुरू हो चुका है। इसके लिए सरकार के स्तर से बजट काफी पहले ही जारी किया जा चुका है। सीसीटीवी कैमरों से कैदियों की निगरानी करने की योजना के तहत राज्य में सभी 74 जेलों में बंद करीब 1.14 लाख से अधिक कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।

इनमें 30,000 से अधिक सजायाफ्ता है और 12,000 कैदी आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि राज्य की जेलों में करीब 70,000 कैदियों को रखने की क्षमता है, जबकि इससे दूने कैदी जेलों में बंद है। इन सब पर नजर रखपाने में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना जेल प्रशासन को करना पड़ रहा था। इसके साथ ही खूंखार कैदी जेल प्रशासन के कर्मियों को धमकी देकर अपने लोगों से मिलते थे।

चित्रकूट की जेल में बंद अब्बास अंसारी भी इस तरह का दबाव बनाकर जेल में अपनी पत्नी से मिलते थे। चित्रकूट जेल में निकहत की अब्बास से मुलाकात के मामले में दोषी पाए गए अफसरों ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, इसलिए उन्होंने दबाव और डर के चलते मुलाकातें करवाई थीं।

इस मामले के उजागर होने के बाद ही सीएम योगी की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि जेल अधिकारियों, कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की समस्या हो, उन पर दबाव बनाया जा रहा हो या धमकी दी गई हो, तो इसकी सूचना तत्काल मुख्यालय को उपलब्ध करवाएं। घटना होने के बाद इस प्रकार की बातों का संज्ञान नहीं लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इसके अलावा हर जेल में बंद टाप टेन खूंखार अपराधियों की सूची तैयार कर उन पर 24 घंटे सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाए। ताकि वह जेल नियमों की अनदेखी करने की हिम्मत ना करें। सरकार के इस निर्देश के तहत अब जेल में बंद मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी, सुंदर भाटी, खान मुबारक, सुभाष ठाकुर, संजीव जीवा माहेश्वरी, बबलू श्रीवास्तव, विजय मिश्रा, अतीफ रजा और योगेश भदौड़ा जैसे शातिर ईनामी अपराधियों पर नजर रखी जाएगी।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशजेलjail
Open in App

संबंधित खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो