West Indies: बांग्लादेश के खिलाफ 16 जून से टेस्ट, 12 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम में तीन नए खिलाड़ी, यहां देखें लिस्ट

West Indies: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2017 में एकमात्र टेस्ट खेलने वाले रेमन रीफर की भी टीम में वापसी हुई है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 9, 2022 05:44 PM2022-06-09T17:44:39+5:302022-06-09T17:45:47+5:30

West Indies Test against Bangladesh June 16 three new players Devon Thomas, Gudakesh Moti and Anderson Phillip West Indies team see list here | West Indies: बांग्लादेश के खिलाफ 16 जून से टेस्ट, 12 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम में तीन नए खिलाड़ी, यहां देखें लिस्ट

तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय गयाना में 10, 13 और 16 जुलाई को होंगे। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsपूर्व कप्तान जेसन होल्डर को टेस्ट मैच से आराम दिया गया है।बांग्लादेश को कैरेबियाई दौरे पर तीन टी20 और इतने ही वनडे भी खेलने हैं। टी20 मुकाबले डोमीनिका में दो और तीन जुलाई तथा गयाना में सात जुलाई को होंगे।

West Indies: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 जून से यहां होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम में डेवोन थॉमस, गुडाकेश मोती और एंडरसन फिलिप के रूप में तीन नए चेहरों को शामिल किया है। विकेकीपर बल्लेबाज थॉमस ने वेस्टइंडीज की ओर से 21 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

बाएं हाथ के स्पिनर मोती ने एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है जबकि तेज गेंदबाज फिलिप बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हुई एकदिवसीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा हैं। फिलिप को हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2017 में एकमात्र टेस्ट खेलने वाले रेमन रीफर की भी टीम में वापसी हुई है। अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच अगर काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान लगी चोट से उबर जाते हैं तो उन्हें भी टीम में शामिल किया जाएगा। पूर्व कप्तान जेसन होल्डर को एंटीगा में बांग्लादेश के खिलाफ 16 से 20 जून और जमैका में 24 से 28 जून तक होने वाले टेस्ट मैच से आराम दिया गया है।

बांग्लादेश को कैरेबियाई दौरे पर तीन टी20 और इतने ही वनडे भी खेलने हैं। टी20 मुकाबले डोमीनिका में दो और तीन जुलाई तथा गयाना में सात जुलाई को होंगे। तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय गयाना में 10, 13 और 16 जुलाई को होंगे।

वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनक्रुमाह बोनर, जॉन कैंपबेल, जोशुआ डा सिल्वा, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, जेडन सील्स और डेवोन थॉमस। 

Open in app