शाकिब अल हसन की दमदार पारी, शतक से चूके, सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, बांग्लादेश सीरीज में 2-0 से आगे

शाकिब अल हसन ने 109 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके लगाये। गेंदबाजी में भी कमाल किया और 10 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट चटकाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 19, 2021 03:04 PM2021-07-19T15:04:34+5:302021-07-19T15:06:05+5:30

Shakib Al Hasan's innings notout 96 runs 109 balls highest wicket-taker Bangladesh lead 2-0 series | शाकिब अल हसन की दमदार पारी, शतक से चूके, सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, बांग्लादेश सीरीज में 2-0 से आगे

शाकिब ने 109 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके लगाये।  (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश की तरफ से वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।तीसरा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

हरारेः बांग्लादेश ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को पांच गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।

 

बांग्लादेश के सामने 241 रन का लक्ष्य था जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल किया। उसने सात विकेट पर 242 रन बनाये। अनुभवी शाकिब अल हसन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए नाबाद 96 रन बनाये। पहले मैच में उन्होंने पांच विकेट लिये थे जिससे वह बांग्लादेश की तरफ से वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

शाकिब ने नौवें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद सैफुद्दीन (नाबाद 28) के साथ 69 रन की अटूट साझेदारी की जिससे बांग्लादेश लक्ष्य तक पहुंच पाया। जिम्बाब्वे के पास तब मौका था जब बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 130 रन था लेकिन वह दबाव नहीं बना पाया।

इससे पहले जिम्बाब्वे ने नौ विकेट पर 240 रन बनाये थे। उसकी तरफ से वेस्ली मैदेवर ने 56 और कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 46 रन बनाये। शाकिब ने दो विकेट भी लिये। तीसरा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा।अनुभवी शाकिब अल हसन की नाबाद 96 रन की पारी खेली।

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ले माधेवेरे (56) की अर्धशतकीय पारी से नौ विकेट पर 240 रन बनाये। टीम के लिए कप्तान ब्रेंडन टेलर ने भी 46 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए शरिफुल इस्लाम ने 46 रन देकर चार विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते समय बांग्लादेश लगातार अंतराल पर विकेट गंवाता रहा।

टीम 39वें ओवर में 173 रन पर सातवां विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन मैन ऑफ द मैच शाकिब एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने मोहम्मद सौफुद्दीन (नाबाद 28) के साथ आठवें विकेट के लिए 69 रन की अटूट साझेदारी कर पांच गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।

आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग 2020-2022 के तहत खेले जा रहे इस मैच में जीत से बांग्लादेश को 10 अंक मिले जिससे 11 मैचों में उसके 70 अंक हो गये और टीम तालिका में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है। सीरीज का तीसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा।

Open in app