भारतीय महिला टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया।
पूनम यादव ने चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिया और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।
दीप्ति शर्मा ने 46 गेंदों में तीन चौके की मदद से 49 रनों की नाबाद पारी खेली।
दीप्ति शर्मा (नाबाद 49) की शानदार पारी के बाद पूनम यादव (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने सिडनी में खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंच गई है।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 132 रन बनाया। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 19.5 ओवर में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।