Virat Kohli Retirement: ये मेरा आखिरी मैच... इतिहास रच टी20 क्रिकेट से संन्यास, भारत बना वर्ल्ड चैंपियन

By संदीप दाहिमा | Updated: June 30, 2024 01:30 IST

Open in App
1 / 6

Virat Kohli retires: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। भारत के किंग कोहली ने कहा कि अगली पीढ़ी के लिये कमान संभालने का समय है।

2 / 6

विराट ने कप पर कब्जा करते हुए अलविदा कहा। विराट ने 124 मैच में 4112 रन बनाए और 37 अर्धशतक अपने नाम किया। कोहली ने अंतिम मैच में प्लेयर ऑफ द मैच जीता।

3 / 6

कोहली ने 59 गेंद में 76 रन की पारी खेली। इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के मारे। पूरे टी20 मैच में 116 पारी में 31 बार नाबाद रहे। इस दौरान किंग कोहली ने एक शतक पूरा किया। 363 चौके और 122 छक्के मारे।

4 / 6

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत को दूसरा टी20 विश्व कप दिलाने में सूत्रधार की भूमिका निभाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। कोहली ने 59 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 76 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका पर फाइनल में सात रन से मिली जीत में प्लेयर आफ द मैच रहे।

5 / 6

पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। उन्होंने कहा ,‘यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप है। हम इसे जीतना चाहते थे।’ उन्होंने कहा ,‘एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे और ऐसा होता है। ईश्वर महान है। यह अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति थी। यह भारत के लिये मेरा आखिरी टी20 मैच था।’

6 / 6

यह पूछने पर कि क्या वह इस प्रारूप से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं, उन्होंने कहा ,‘बिल्कुल। यह कोई राज नहीं था। अगर हम हार भी जाते तो भी मैं ऐसा ही करता। अब अगली पीढ़ी को टी20 क्रिकेट को आगे ले जाना होगा।’ कोहली ने कहा ,‘हमारे लिये आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिये लंबा इंतजार था। रोहित शर्मा नौ टी20 विश्व कप खेल चुका है और मेरा छठा था। वह जीत का हकदार था। जज्बात पर काबू रखना मुश्किल हो रहा है। यह शानदार दिन था और मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं।’

टॅग्स :विराट कोहलीटी20भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपक्रिकेटटीम इंडियाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या