भारत के पूर्व अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने सिमरन खोसला के साथ रविवार (21 नवंबर) को शादी के बंधन में बंध गए।
2012 में विश्व कप जीता था। भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले क्रिकेटर ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
उन्मुक्त चंद की पत्नी सिमरन खोसला पेशे से फिटनेस और न्यूट्रिशन कोच हैं। वह उन्मुक्त से पांच महीने छोटी हैं।
पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, 'आज हमने हमेशा के लिए फैसला कर लिया! 21/11/21'।
उन्मुक्त चंद ने रविवार (21 नवंबर) को सिमरन खोसला से शादी की। दोनों ने अपनी शादी को लेकर एक ही कैप्शन और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
शादी से कुछ दिन पहले, सिमरन खोसला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि वह अपने जीवन के प्यार से शादी कर रही है।
पूर्व अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद आस्ट्रेलिया की बिग बैश क्रिकेट लीग में खेलने वाले पहले भारतीय हैं। जिन्होंने 2021 . 22 सत्र के लिये मेलबर्न रेनेगाडेस के साथ करार किया है।
28 वर्ष के उन्मुक्त ने इस साल भारत में क्रिकेट से नाता तोड़ लिया और अब वह अमेरिकी टीम में हैं। भारत ए के पूर्व कप्तान उन्मुक्त कभी भी भारतीय सीनियर टीम के लिये नहीं खेले लेकिन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के सदस्य रहे।