टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए, लेकिन इसी बीच उनके लिए बड़ी खुशखबरी आई है। उमेश यादव की वाइफ तान्या ने बेटी को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी उमेश यादव ने खुद फैंस को दी है।
उमेश यादव ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'स्वागत है इस दुनिया में छोटी परी। बहुत रोमांचित हूं कि तुम यहां हो।'
बीसीसीआई ने इस मौके पर उमेश यादव को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, 'उमेश यादव को आज बेटी का पिता बनने के लिए बधाई। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की और उन्हें जल्द वापस मैदान पर देखने की उम्मीद करते हैं।'
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं।
उमेश यादव बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद अब वह जल्द स्वेदश लौटने वाले हैं।
मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उमेश यादव ने गेंदबाजी के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस किया, जिसके बाद उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा था।