विराट कोहली बाहर, इन 6 भारतीय खिलाड़ियों को मिली 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में जगह, जानें क्या है वजह

By संदीप दाहिमा | Updated: July 1, 2024 14:41 IST

Open in App
1 / 7

T20 World Cup: आईसीसी खिताब के लिये 11 साल लंबा इंतजार 29 जून को खत्म करके भारतीय टीम टी20 विश्वकप अपने नाम कर चुकी है। फाइनल में जीत के हीरो रहे भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आईसीसी द्वारा चुनी गई विश्वकप की बेस्ट प्लेइंग 11 में विराट कोहली को जगह नहीं दी गई है। हालांकि इस टीम में 6 भारतीयों को जगह मिली है।

2 / 7

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप के लिए अपनी 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' की घोषणा की है। विश्व कप ग्रैंड फिनाले में कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रनों की मैच विजेता पारी खेली और उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। लेकिन कोहली के लिए इससे पहले टूर्नामेंट बेहद खराब गया था इसलिए उन्हें 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में जगह नहीं मिली। कोहली ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 से संन्यास भी ले लिया है।

3 / 7

आईसीसी के लाइनअप में छह भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली है।

4 / 7

टूर्नामेंट में रोहित ने टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए 156.7 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए। वह अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

5 / 7

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

6 / 7

बुमराह ने 15 विकेट लिए। उनकी 4.17 की इकोनॉमी दर पुरुषों के टी20 विश्व कप के एकल संस्करण में किसी गेंदबाज द्वारा दर्ज की गई सर्वश्रेष्ठ थी। अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों ने आईसीसी टीम में जगह बनाई है। इस साल ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

7 / 7

आईसीसी 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' ऐसी है: रोहित शर्मा (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और तबरेज शम्सी

टॅग्स :विराट कोहलीरोहित शर्माSuryakumar Yadavहार्दिक पंड्याअक्सर पटेलजसप्रीत बुमराहभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या