लगातार विवादों में चल रहा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज एक बार फिर सुर्खियो में है।
कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर आरोप लगा है कि उन्होंने गेंद की शेप एक पीली टेप से खराब करने की कोशिश की।
बैनक्रॉफ्ट ऑस्ट्रेलिया के नए बल्लेबाज हैं। बैनक्रॉफ्ट ने केवल 7 टेस्ट और एक टी20 खेला है। टेस्ट में उनके नाम दो फिफ्टी है।
स्टीव स्मिथ पर ये आरोप लगा है कि उन्होंने टीम के साथ मिलकर ये योजना बनाई और युवा खिलाड़ी को इसके लिए तैयार किया।
कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने दिन के खेल के बाद अपनी गलती स्वीकार की।
बैनक्रॉफ्ट ने न केवल गेंद से छेड़छाड़ की बल्कि नजर में आने के बाद उस चीज को छिपाने की कोशिश की।
जब मैदान में मौजूद अंपायरों ने इस बारे में बैनक्रॉफ्ट से पूछा तो उन्होंने इंकार किया और एक दूसरा काला कपड़ा दिखाया।
इस मामले में बैनक्रॉफ्ट को 3-4 डिमेरिट पॉइंट्स मिल सकते हैं। जोहांसबर्ग टेस्ट में खेलने पर भी बैन लग सकता है।
हालांकि, पीले टेप को अपने अंडरवेयर में छिपाने की उनकी कोशिश टीवी कैमरों से बच नहीं पाई।