IND-W vs SA-W: 18 चौके, 2 छक्के, 136 रनों की तूफानी पारी, स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका गेंदबाजों को कूटा...

By संदीप दाहिमा | Updated: June 19, 2024 17:01 IST

Open in App
1 / 6

Smriti Mandhana IND-W vs SA-W Second ODI Live Score: भारत की उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कमाल कर दिया। घरेलू मैदान बेंदलुरु में चौके और छक्के की बारिश कर दी। 103 गेंद में लगातार दूसरा शतक बनाया। 12 चौके और एख छक्का लगा चुकी है।

2 / 6

पहले वनडे में 127 गेंद में 117 रन की पारी खेली थी। दूसरे मैच में 120 गेंद में 136 रनों की पारी खेली। जिसमें 18 चौके और दो छक्के शामिल हैं, मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में दो पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गईं।

3 / 6

तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की 143 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मंधना के 715 अंक हैं और वह श्रीलंका की चामरी अटापट्टू से पीछे हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की नताली स्काइवर-ब्रंट को अपनी नंबर एक रैंकिंग गंवा दी थी।

4 / 6

इंग्लैंड की ऑलराउंडर स्काइवर-ब्रंट ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 124 रन की शानदार पारी खेलकर अपना नंबर एक स्थान फिर हासिल किया।

5 / 6

भारत की सीनियर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा तीन पायदान ऊपर चढ़कर 20वें स्थान पर पहुंच गई है जबकि पूजा वस्त्राकर तीन पायदान ऊपर 38वें स्थान पर हैं।

6 / 6

ऑलराउंडरों की सूची में वस्त्राकर ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। यह 24 वर्षीय खिलाड़ी चार पायदान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर है।

टॅग्स :स्मृति मंधानाटीम इंडियाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या