आईपीएल 2026 से पहले अबू धाबी के एतिहाद स्टेडियम में आयोजित मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी रणनीति से सबका ध्यान खींच लिया।
लंबे समय से अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा करने वाली CSK इस बार युवाओं को मौका देकर अपनी “डैडी आर्मी” वाली पहचान से बाहर निकलने की कोशिश करती नजर आई।
नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने उत्तर प्रदेश के युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर पर बड़ा दांव खेला और उन्हें रिकॉर्ड कीमत पर अपने खेमे में शामिल किया। पांच बार की चैंपियन टीम ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों में शामिल हो गए।
CSK ने प्रशांत वीर पर उनके बेस प्राइस से लगभग 47 गुना अधिक राशि खर्च की, जो फ्रेंचाइजी के बदले हुए सोच और भविष्य की तैयारियों को दर्शाता है।
प्रशांत वीर ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से पहले ही अपनी प्रतिभा साबित कर दी है। उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 में उन्हें एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया था। नोएडा सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने 10 पारियों में 64.00 के औसत और 155.34 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए।
इस दौरान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने तीन अर्धशतक लगाए और ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट भी हासिल किए।
युवाओं पर भरोसा जताने वाली CSK की यह रणनीति आईपीएल 2026 में कितना असर दिखाती है।
यह देखना दिलचस्प होगा, लेकिन प्रशांत वीर का नाम अब लीग के सबसे चर्चित नए चेहरों में जरूर शामिल हो चुका है।