IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स में जहीर खान की एंट्री!, मिली बड़ी जिम्मेदारी

By संदीप दाहिमा | Updated: August 28, 2024 16:03 IST

Open in App
1 / 6

लखनलखनऊ सुपर जाइंट्स भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले टीम का मेंटोर बनाने जा रही है।

2 / 6

45 वर्ष के जहीर दो साल बाद आईपीएल में लौटेंगे। वह 2018 से 2022 के बीच पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से जुड़े थे। सूत्रों ने बताया ,‘‘ जहीर को टीम मेंटोर बनाया गया है । इसकी घोषणा आज शाम को होगी ।’’

3 / 6

गौतम गंभीर के जाने के बाद से लखनऊ टीम में यह पद रिक्त है। गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गए थे जिसने 2024 आईपीएल जीता । अब गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं।

4 / 6

जहीर मुंबई इंडियंस में क्रिकेट निदेशक थे और बाद में वैश्विक विकास प्रमुख बने। लखनऊ टीम के पास फिलहाल गेंदबाजी कोच नहीं है।

5 / 6

दक्षिण अफ्रीका के मोर्नी मोर्कल टीम के गेंदबाजी कोच थे जो अब गंभीर के साथ भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल है। जहीर मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये आईपीएल खेल चुके हैं।

6 / 6

उन्होंने इन टीमों के लिये 100 मैचों में 102 विकेट लिये। उन्होंने आखिरी बार 2017 में आईपीएल खेला था जब वह दिल्ली टीम के कप्तान थे। लखनऊ टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर हैं जबकि लांस क्लूसनर और एडम वोजेस सहायक कोच हैं।

टॅग्स :जहीर खानलखनऊ सुपरजायंट्सटीम इंडियाIPL

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या