IPL 2019: अल्जारी जोसेफ की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद ढेर, मुंबई ने 40 रन से दी मात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 07, 2019 12:41 PM

Open in App
1 / 11

आईपीएल में धमाकेदार अंदाज में डेब्यू करते हुए वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने 12 रन देकर 6 विकेट लेते हुए न सिर्फ 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद पर 40 रन से यादगार जीत भी दिला दी।

2 / 11

कीरोन पोलार्ड ने 26 गेंद में नाबाद 46 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट पर 136 रन तक पहुंचाया।

3 / 11

सिद्धार्थ कौल ने मुंबई के 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

4 / 11

उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी और राशिद खान को 1-1 सफलता हाथ लगी।

5 / 11

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर 13 गेंदो पर 15 रन ही बना पाए।

6 / 11

बेयरस्टो 10 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

7 / 11

22 वर्षीय जोसेफ आईपीएल इतिहास में डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले एंड्रयू टाय के बाद सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए।

8 / 11

जोसेफ का 12/6 का गेंदबाजी प्रदर्शन न सिर्फ मुंबई बल्कि आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है, उन्होंने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में सोहेल तनवीर (14/6) के रिकॉर्ड को तोड़ा।

9 / 11

अल्जारी जोसेफ की घातक गेंदबाजी की मदद से 137 रन बनाने वाली मुंबई की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17.4 ओवर में 96 रन के स्कोर पर समेट दिया।

10 / 11

3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट लेने वाले अल्जारी जोसेफ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

11 / 11

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद 17.4 ओवर में महज 96 रन पर सिमट गया।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइज़र्स हैदराबादआईपीएल 2019मुंबई इंडियंसरोहित शर्माभुवनेश्वर कुमारअल्जारी जोसेफ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या