IND vs ENG: भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर हराना दुरूह!, कप्तान रोहित ने कहा- टीम ‘अपराजेय’ नहीं, अच्छा क्रिकेट खेलना होगा

IND vs ENG: पिछले एक दशक में जो भी रिकॉर्ड हो, वह इस बात की गारंटी नहीं है कि हम यह सीरीज भी जीतेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 24, 2024 03:21 PM2024-01-24T15:21:40+5:302024-01-24T15:24:25+5:30

IND vs ENG Captain Rohit Sharma said team is not 'invincible', it has to play good cricket It is difficult to defeat Indian team at home | IND vs ENG: भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर हराना दुरूह!, कप्तान रोहित ने कहा- टीम ‘अपराजेय’ नहीं, अच्छा क्रिकेट खेलना होगा

file photo

googleNewsNext
Highlightsभारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रहा है।मुझे नहीं लगता कि हम अपराजेय हैं। हम ऐसा सोचना नहीं चाहते।रोहित ने कहा कि उनका मूल फोकस टीम की रणनीति पर होगा।

IND vs ENG: भारतीय टीम को उसकी धरती पर हराना भले ही दुरूह हो लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम ‘अपराजेय’ नहीं है और इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हराने के लिये उसे लगातार अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रहा है।

रोहित ने कहा कि उनका मूल फोकस टीम की रणनीति पर होगा। भारत को आखिरी बार अपनी धरती पर 2012 में एलेस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने टेस्ट सीरीज में 2 . 1 से हराया था। उसके बाद से भारत ने लगातार 16 सीरीज जीती है, जिनमें सात में ‘क्लीन स्वीप’ किया है। रोहित ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘मुझे नहीं लगता कि हम अपराजेय हैं। हम ऐसा सोचना नहीं चाहते।

पिछले एक दशक में जो भी रिकॉर्ड हो, वह इस बात की गारंटी नहीं है कि हम यह सीरीज भी जीतेंगे। हमें इसके लिये अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’ रोहित ने यह भी कहा कि केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा ,‘केपटाउन में मिली जीत अच्छी थी लेकिन यह मैच हैदराबाद में है। हालात अलग हैं और विरोधी टीम भी। लेकिन उस जीत से आत्मविश्वास काफी बढा है जो इस सीरीज में काम आयेगा।’

Open in app