भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने 58 रनों की पारी की मदद से भारत जबर्दस्त जीत दिला दी है।
भारत ने ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवरों में टीम इंडिया के आगे 203 रनों का लक्ष्य रखा था।
और भारतीय टीम ने इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
भारतीय खिलाड़ी 'श्रेयस अय्यर' को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है।
भारतीय टीम को मैच शरु होते ही रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा रोहित मात्र 16 रनों के स्कोर पर आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान विराट कोहली और के एल राहुल ने 99 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को मजबूती दी।