India Women vs South Africa Women LIVE Score, Day 4 one-off Test: भारतीय महिला टीम ने टी20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया। टी20 में 3-0 से हराने के बाद एकमात्र टेस्ट में 10 विकेट से बुरी तरह से हराया। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 5 जुलाई से शुरू हो रही है।
भारत और अफ्रीका टेस्ट में रनों की बारिश देखने को मिली। भारत ने पहली पारी में 6 विकेट पर 603 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 266 और दूसरी पारी में 373 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में 37 रन बनाकर बाजी मार ली। 4 दिन में 1279 रन बने। इस दौरान 26 विकेट गिरे।
मैच के दौरान एक दोहरा शतक और तीन शतक लगे। स्मृति मंधाना ने शतक लगाए। इसके बाद शेफाली वर्मा ने तेज दोहरा शतक मारे और चौके और छक्के की बारिश कर दी।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट और सुने लुस ने शतक लगाए। मैच के दौरान 6 अर्धशतक लगे।
स्नेह राणा ने दोनों पारी में 10 विकेट लिए। राणा ने पहली पारी में 77 रन देकर आठ विकेट चटकाए। दूसरी पारी में 111 रन देकर 2 विकेट झटके।
राणा का यह प्रदर्शन भारत की नीतू डेविड (53 रन पर आठ विकेट) और ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर (66 रन पर आठ विकेट) के बाद महिला टेस्ट की एक पारी में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।