अंडर-19 वर्ल्ड कप: इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 में एक भारतीय भी शामिल

अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के 12वें संस्करण की शुरुआत शनिवार से न्यूजीलैंड में हो रही है।

By सुमित राय | Published: January 12, 2018 11:55 AM

Open in App

अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के 12वें संस्करण की शुरुआत शनिवार से न्यूजीलैंड में हो रही है। इस जूनियर वर्ल्ड कप से कई स्टार खिलाड़ी निकले हैं, जिन्होंने अपनी टीम का नाम रोशन किया। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगे चल कर अपनी-अपनी सीनियर नेशनल टीमों का हिस्सा बनते हैं। हम आपको बताते हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

इयोन मोर्गन : इंग्लैंड टीम के मौजूदा कप्तान इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि मोर्गन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंट की टीम से नहीं बल्कि आयरलैंड की तरफ से हिस्सा लिया था। 2004 और 2006 के संस्करणों में मोर्गन 13 मैचों में 50.50 की औसत के साथ 606 रन बनाए हैं।

बाबर आजम : पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज बाबर आजम को धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। बाबर ने अपने धमाके की शुरुआत अंडर-19 वर्ल्ड कप से हुई थी। उन्होंने 2010 और 2012 में खेले इस टूर्नामेंट में 585 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में दो शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं।

सरफराज खान : अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट सरफराज खान भारतीय बल्लेबाजों में नंबर वन पर हैं। सरफराज ने साल 2014 और 2016 में खेले अंडर-19 वर्ल्ड कप में 566 रन बनाए हैं। हालांकि अभी तक उनको भारतीय टीम सेलेक्ट नहीं किया गया है, लेकिन आईपीएल 2018 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.75 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

क्रेग ब्रेथवेट : अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट का भी नाम है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें नेशनल टीम में सेलेक्ट किया गया। ब्रैथवेट ने साल 2010 और 2012 में खेले अंडर-19 वर्ल्ड कप में 548 रन बनाए हैं।

कनिष्क चौगई : कनिष्क चौगई ने साल 2002, 2004 और 2006 में नेपाल के लिए लगातार तीन अंडर-19 विश्वकप खेले हैं और उनके बल्ले से 12 पारियों में 3 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 537 रन बनाए हैं, इसमें उनका उच्चतम स्कोर 90 रन है।

टॅग्स :अंडर19 वर्ल्ड कपबाबर आजमसरफराज खान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या