पकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान ने रविवार को तीसरी शादी कर ली।
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान खान ने बुशरा मनेका के साथ लाहौर में शादी रचाई है।
हालांकि इमरान और बुशरा की शादी की खबरें पहले भी मीडिया में आई थीं, लेकिन इमरान ने इन खबरों नकार दिया था।
इमरान की पार्टी पीटीआई के ट्विटर हैंडल से इनकी तीसरी शादी की तस्वीर भी जारी की गई है।
नकी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ थी जिनसे इमरान ने 1995 में शादी की थी।
इसके बाद फिर इमरान ने दूसरी शादी रेहम खान के साथ की जो मात्र 10 महीने चली।
बुशरा के 5 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटे और 3 बेटियां हैं।