Year Ender 2020: केएल राहुल टॉप-5 की लिस्ट में एकमात्र भारतीय, वनडे में जड़े विराट कोहली से ज्यादा रन

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 27, 2020 9:03 AM

Open in App
1 / 11

साल 2020 में वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में केएल राहुल ऐसे एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, जो टॉप-5 की फेहरिस्त में शुमार हैं।

2 / 11

लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने इस साल 13 मैचों में 56.08 की औसत से 673 रन बनाए। इस दौरान फिंच ने 2 शतक ठोके, जो भारत के खिलाफ ही जड़े।

3 / 11

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ हैं। उन्होंने 10 मैचों में 63.11 की औसत से 568 रन बनाए। स्मिथ ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड भी जीता। स्मिथ ने इस साल 3 शतक बनाए।

4 / 11

इस सूची में तीसरा स्थान ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन का है, जिन्होंने 13 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 473 रन बनाए।

5 / 11

चौथे पायदान पर भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ही है। डेविड वॉर्नर ने इस साल 12 वनडे मैचों में 1 सेंचुरी और 3 फिफ्टी की मदद से 465 रन बनाए। इस दौरान वॉर्नर ने 128 रन की नाबाद पारी भी खेली।

6 / 11

केएल राहुल इस लिस्ट में 443 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

7 / 11

भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉप-5 से बाहर छठे पायदान पर हैं, जिन्होंने 431 रन बनाए। वह केएल राहुल से 12 रन पीछे रहे गए। 2009 के बाद पहली बार विराट एक कैलेंडर वर्ष में एक भी शतक नहीं बना सके।

8 / 11

ओमान के अकीब इलियास 6 मैचों में दो शतकों और दो अर्द्धशतकों के साथ 400 रन के साथ सातवें स्थान पर हैं।

9 / 11

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 6 मैचों में 1 शतक की मदद से इस साल 353 रन बनाए। वह आठवें स्थान पर हैं।

10 / 11

नौवें स्थान पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (346 रन) हैं।

11 / 11

भारत के श्रेयस अय्यर 331 रन (9 मैच) बनाकर दसवें स्थान पर हैं।

टॅग्स :केएल राहुलविराट कोहलीएरॉन फिंचडेविड वॉर्नरश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या